मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

06:26 AM Jan 17, 2025 IST

अमृतसर, 16 जनवरी (एजेंसी)
एसजीपीसी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की और कहा कि यह सिखों की छवि को खराब करती है और इतिहास को गलत तरीके से पेश करती है। अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे पत्र में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने रनौत की फिल्म पर कड़ी आपत्ति जताई। धामी ने कहा कि यदि फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो इससे सिख समुदाय में ‘आक्रोश और गुस्सा’ फैलेगा, इसलिए राज्य में इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है। एसजीपीसी ने पहले भी फिल्म का विरोध किया था। मान को लिखे पत्र में कहा गया है, ‘हमारे संज्ञान में आया है कि भाजपा सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को पंजाब के विभिन्न शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और टिकटें भी बुक होनी शुरू हो गई हैं।’ धामी ने कहा कि एसजीपीसी ने पिछले साल 14 नवंबर को पंजाब के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर भी फिल्म की रिलीज का विरोध किया था। नए पत्र में कहा गया है, ‘लेकिन यह दुखद है कि पंजाब सरकार ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। अगर यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होती है तो सिख जगत में रोष और गुस्सा पैदा होना स्वाभाविक है।’ भिंडरावाले के ‘चरित्र हनन’ की निंदा : एसजीपीसी ने 1984 में एक सैन्य अभियान में मारे गए खालिस्तानी उग्रवादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के ‘चरित्र हनन’ की निंदा की।
धामी ने कहा, ‘यदि यह फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो हम राज्य स्तर पर इसका कड़ा विरोध करने को मजबूर होंगे।’

Advertisement

फिल्म निर्माताओं को भेजा था कानूनी नोटिस

पिछले वर्ष अगस्त में एसजीपीसी ने ‘इमरजेंसी’ फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजकर आरोप लगाया था कि इसमें सिखों के चरित्र और इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया है। साथ ही उन्होंने फिल्म से ‘सिख विरोधी’ भावनाओं को दर्शाने वाले आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने को कहा था।

Advertisement
Advertisement