For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

एनपीएस को खत्म कर ओपीसी लागू करने की मांग

08:39 AM Jun 24, 2024 IST
एनपीएस को खत्म कर ओपीसी लागू करने की मांग
कालका रेलवे वर्कशॉप में इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर एसोसिएशन की बैठक में उपस्थित एनआरएमयू नेता एवं अन्य रेल कर्मी। -निस।
Advertisement

पिंजौर, 23 जून (निस)
कालका रेलवे वर्कशॉप में इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर एसोसिएशन की मीटिंग हुई जिसमें मुख्य वक्ता अखिलेश विश्वकर्मा जोनल सेक्रेटरी, रवि पांडे शाखा मंत्री, लोको वर्कशॉप चारबाग, राहुल तिवारी शाखा अध्यक्ष आलमबाग वर्कशॉप, लखनऊ, कुमार देवाशीष, संतोष कुमार, एचआर मीना, अनुपम, मिथिलेश अग्रवाल भी उपस्थित थे। रवि पांडे, राहुल तिवारी ने संगठन के महत्व की जानकारी दी। एनआरएमयू शाखा अध्यक्ष कमल कुमार, मंत्री प्रदीप शर्मा ने कहा कि आप सभी लोग संगठित रहें। यूनियन आपका पूरा सहयोग करेगी। मुख्य वक्ता अखिलेश विश्वकर्मा ने आईआरटीएसए संगठन के विषय में बताते हुए कहा कि रेलवे इंजीनियर्स की मांगों को पूरा करने के लिए संगठन प्रयास करता रहता है। उन्होंने संगठित रहने के मूलमंत्र पर कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए रेलवे इंजीनियर्स की अपग्रेडेशन में कमियों में सुधार, एनपीएस को खत्म कर ओपीसी लागू करने, इंसेंटिव ठीक ढंग से लागू करने, 8वें वेतन आयोग का जल्द गठन करने की मांगें रखीं। कार्यक्रम में प्रबंधक कालका रेलवे वर्कशॉप भी उपस्थित थे। इस मौके को एनआरएमयू सहायक मंडलमंत्री परवीन, गगन दीप, कैशियर प्रकाश चंद, पवन कुमार, इंजीनियर राकेश मल्होत्रा, इंजीनियर ललित कालिया ने विशेष योगदान दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×