मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नवचयनित पटवारियों की मांग, ट्रेनिंग पीरियड को सर्विस में शामिल करे सरकार

07:23 AM Nov 26, 2024 IST

झज्जर, 25 नवंबर (हप्र)
नवचयनित पटवारियों ने साेमवार को ट्रेनिंग पीरियड को सर्विस में शामिल करने की मांग को लेकर सरकार के नाम डीआरओ प्रमोद चहल को ज्ञापन सौंपा।
पटवारी इन्द्रजीत, राजेश और विशाल ने कहा कि उनकी मांग है कि सरकार उनके ट्रेनिंग पीरियड को पहले तो डेढ़ साल से घटाकर एक साल करे और ट्रेनिंग पीरियड को उनकी सर्विस में काउंट किया जाए।
इसका कारण यह है कि ट्रेनिंग के दौरान यदि कोई घटना घट जाती है तो ट्रेनिंग पीरियड सर्विस में काउंट न होने की वजह से पीड़ित परिवार के लिए एक तरह से दुर्भाग्य की बात होगी। उनका कहना था कि उन्हें ट्रेनिंग के दौरान स्टाइफंड के तौर पर 10 हजार रुपए दिए जा रहे हैं, जोकि न्याय संगत नहीं हैं। इसलिए सरकार को चाहिए कि या तो उन्हें ट्रेनिंग पीरियड का वेतन दे या फिर उनके स्टाइफंड की राशि को बढ़ाया जाए।

Advertisement

Advertisement