मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नर्सिंग काॅलेजों की समस्याओं को लेकर स्पीकर को सौंपा मांगपत्र

12:36 PM Jun 12, 2023 IST

चंडीगढ़/मोहाली, 11 जून (निस)

Advertisement

नर्सिंग प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट एसोसिएशन पंजाब के प्रधान डा. मनजीत सिंह ढिल्लों ने पंजाब में नर्सिंग काॅलेजों की समस्याओं के संबंध में पिछले दिनों पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को एक मांगपत्र सौंपा। स्पीकर संधवां के साथ मीटिंग के दौरान डा. ढिल्लों ने बताया कि कोविड के बाद महसूस हुआ कि सिर्फ़ भारत देश को ही 40 लाख से अधिक नर्सों की ज़रूरत है और विदेशों में भी नर्सिंग करने वाले नौजवान की मांग बढ़ रही है, इसलिए नर्सिंग के पेशे को नौजवान अहमियत दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बाबा फऱीद हेल्थ एंड साइंसिज़ यूनिवर्सिटी, फरीदकोट द्वारा नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी के लिए टेस्ट आवश्यक कर दिया गया है जिससे पंजाब के अलावा पड़ोसी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान सहित दिल्ली, यू.पी, बिहार, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के विद्यार्थी पंजाब में आने से संकोच करेंगे। इससे जहां राज्य सरकार की करोड़ों रुपए की आमदन प्रभावित होगी, वहीं नर्सिंग काॅलेज भी आर्थिक संकट का शिकार हो सकते हैं।

नर्सिंग काॅलेजों से संबंधित मांगों को ध्यान से सुनते हुए स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने विश्वास दिलाया कि वह इस मुद्दे के संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत कर समस्या का हल निकालेंगे।

Advertisement

Advertisement