मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ईवीएम के विरोध में सौंपा मांग पत्र

08:08 AM Jul 04, 2025 IST
बहुजन मुक्ति मोर्चा के नेता समराला के एसडीएम के प्रतिनिधि को मांग पत्र सौंपते हुए।

समराला (निस)

Advertisement

भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा की ओर से अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर सोहल सिंह (उपाध्यक्ष, बहुजन मुक्ति मोर्चा पंजाब), गुरचरण सिंह पहलवान जमालपुरी (कार्यकारी अध्यक्ष, बहुजन मुक्ति मोर्चा, जिला लुधियाना ग्रामीण) और लखवीर सिंह घरखना (अध्यक्ष, बहुजन मुक्ति मोर्चा तहसील समराला) के नेतृत्व में समराला के एसडीएम को संयुक्त रूप में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि भारत में ईवीएम मशीनों का उपयोग बंद किया जाए और मतदान बैलट पेपर के माध्यम से कराए जाएं ताकि वोटिंग पूरी पारदर्शिता के साथ हो सके और सही प्रतिनिधि चुने जा सकें। उन्होंने कहा कि जिन देशों ने ये मशीनें बनाई थीं, उन्होंने इनसे होने वाली गड़बड़ियों के कारण इन्हें बंद कर दिया और अब वहां बैलेट पेपर से ही मतदान हो रहा है।इसके साथ ही मांग की गई कि अगले वर्ष होने वाली जातिगत जनगणना में ओबीसी की गिनती अलग से की जाए। देश के विभिन्न स्थानों पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में जो आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल की जाती है, उस पर रोक लगाई जाए । इस अवसर पर बहुजन मुक्ति मोर्चा के अन्य प्रतिनिधि और कार्यकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement