मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फ्लाईओवर के नीचे से अवैध कब्ज़े हटवाने के लिये दिया मांग-पत्र

05:51 AM Jan 09, 2025 IST

समालखा, 8 जनवरी (निस)
समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सब्ज़ी मंडी के पार्किंग एरिया व जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे से अवैध कब्ज़े हटवाने के लिये मार्केट कमेटी सचिव व नगरपालिका सचिव को मांग पत्र दिये हैं।
मांगें जल्द पूरी न होने पर दोनों विभागों के अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त कोर्ट में केस दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है। संघर्ष मोर्चा संयोजक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने आरोप लगाया कि नयी सब्ज़ी मंडी में पार्किंग एरिया पर अवैध कब्ज़े करके करीब दो दर्जन लोग बिना लाइसेंस लिए सब्ज़ी फ़्रूट की अवैध आढ़त का कारोबार कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं।
आरोप लगाया कि मार्केट कमेटी के अधिकारियों के भ्रष्टाचार के कारण यह अवैध कब्ज़े नहीं हटाए जा रहे। इसी तरह जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे अवैध कब्ज़े करके कुछ दबंग लोग गरीब रेहड़ी-पटरी वालों से मोटे किराये लेकर शोषण कर रहे हैं। यहां दूसरे शहरों से सब्ज़ी, फ़्रूट लाकर अवैध आढ़त का कारोबार भी चल रहा है।
रेहड़ी पटरी वालों के कारण सारा दिन जीटी रोड पर व फ्लाईओवर के नीचे ट्रैफिक जाम लगा रहता है, बदबू फैली रहती है। आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है और अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। इस अवसर पर आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर के साथ विजेंद्र धीमान, रोहित वाल्मीकि, रामफल सैनी, हंस राज पहल, प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement