सेक्टर 9-11 की समस्याओं के समाधान की मांग
हिसार, 27 नवंबर (हप्र)
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) सेक्टर 9-11 का एक प्रतिनिधिमंडल, एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र श्योराण की अध्यक्षता में नगर निगम कमिश्नर से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सेक्टर की विभिन्न समस्याओं को उठाया और उनके शीघ्र समाधान की मांग की। जितेंद्र श्योराण ने नगर निगम कमिश्नर के समक्ष समस्याएं रखते हुए बताया कि सेक्टर में जगह-जगह कूड़ा-कचरा फैला हुआ है, जिससे सेक्टर की सुंदरता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। उन्होंने सफाई व्यवस्था में सुधार की मांग की, साथ ही सड़कों के किनारे कंटीली झाड़ियों की सफाई, कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ाने और बरसाती नालों की समय पर सफाई करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने सेक्टर में घूम रहे बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने, बच्चों के स्कूल बस स्टॉप पर बैंच उपलब्ध कराने, और मुख्य मार्गों पर बस क्यू शेल्टर बनाने की भी मांग की। उन्होंने सेक्टर 9-11 के प्रवेश मार्ग पर टूटे नाले और निगम द्वारा गलत तरीके से लगाए गए साइन बोर्ड की समस्या भी उठाई।