मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पुरानी पेंशन बहाली की मांग... कर्मचारियों ने निकाला रोष मार्च

08:58 AM Jun 29, 2024 IST
जींद में शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकालते कर्मचारी। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 28 जून (हप्र)
पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बहाली के लिए पेंशन बहाली संघर्ष समिति ने शुक्रवार को जींद की बैरागी धर्मशाला में समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र धारीवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय ओपीएस सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन को कर्मचारियों के साथ विपक्षी दलों के नेताओं ने भी संबोधित किया और ओपीएस की मांग का समर्थन किया।
बाद में इन कर्मचारियों ने धर्मशाला से शहीदी स्मारक तक पेंशन आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान काफी संख्या में कर्मचारी काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। मंच संचालन कर रहे राज्य महासचिव ऋषि नैन ने कहा कि संघर्ष समिति पिछले सात सालों से ओपीएस बहाली की मांग कर रही है, इसके बावजूद सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए।
समिति के जींद जिला प्रधान जोगिन्दर लोहान और राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप लाठर ने कहा कि सरकार जल्द ओपीएस बहाल करे वरना संघर्ष समिति द्वारा वोट फ़ॉर ओपीएस की मुहिम चलायेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द कदम नहीं उठाती तो पहली सितंबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर ईश्वर ठाकुर, राजबाला कौशिक, अनुराधा गुप्ता, देवीलाल सहारण, सुनील खटकड़, वजीर गांगोली, सुरेंद्र मान, जोगेंद्र नेहरा आदि शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement