For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सफाई कर्मचारी की नौकरी बहाली की मांग

07:16 AM Nov 13, 2024 IST
सफाई कर्मचारी की नौकरी बहाली की मांग
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 12 नवंबर (हप्र)
मंगलवार को जीएमसीएच एम्पलाइज एंड वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा सेक्टर 32 में प्रधान सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में कमेटी की कार्य समिति की बैठक बुलाई गई । इस बैठक में अस्पताल के अलग-अलग विभागों की यूनियन के प्रधान महासचिव शामिल हुए । मीटिंग का एजेंडा मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेक्टर 32 से निकाले गए सफाई कर्मचारी बबलू की नौकरी बहाली का रहा।
प्रधान सुखबीर सिंह ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेक्टर 32 से सफाई कर्मचारी बबलू पर गलत व्यवहार का आरोप लगाकर उस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया गया। वह वर्कर पिछले लगभग सात आठ सालों से उस संस्थान में सेवाएं दे रहा था । अचानक उसको साजिश के तहत गलत शिकायतें करके नौकरी से निकाला गया । आज कमेटी की कार्य समिति की बैठक में सभी विभागों के प्रधान महासचिवों द्वारा सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि अगर सफाई कर्मचारी बबलू को तुरंत प्रभाव से नौकरी पर बहाल नहीं किया गया तो ज्वाइंट एक्शन कमेटी अस्पताल में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी । इसी कड़ी में इस शोषण के खिलाफ 14 नवंबर को 1 घंटे का प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया गया ।

Advertisement

Advertisement
Advertisement