मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद स्मारक के नवीनीकरण की मांग

08:30 AM May 27, 2025 IST

बहादुरगढ़, 26 मई (निस)
त्रिवेणी पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों ने नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी को शहीद स्मारक का नवीनीकरण करने की मांग को लेकर मांग पत्र दिया। नगर परिषद कार्यालय पहुंचे संगठन सदस्यों ने चेयरपर्सन सरोज राठी को मांग पत्र सौंपते हुए बताया कि शहीद स्मारक का जल्द नवीनीकरण किया जाए। उन्होंने चेयरपर्सन को शहीद स्मारक की दीवार पर टाइल लगाने, पोस्टर व तस्वीरों का नवीनीकरण करने, शहीद स्मारक पर कुछ शहीदों के नाम नहीं लिखे गए हैं, उनके नाम लिखवाने और पहले लिखे गए नामों की त्रुटि को दुरुस्त करने, स्मारक स्थल पर पेड़ों की देखरेख के लिए माली और नियमित सफाई के लिए सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाने आदि की मांगों से अवगत कराया।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि जल्द ही शहीद स्मारक का नवीनीकरण करवाया जाएगा और लोगों ने जो भी मांग इस पत्र में लिखी है, उन सभी को पूरा करवाया जाएगा।

Advertisement

Advertisement