लंबित फसल बीमा क्लेम जारी करवाने की मांग, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
रोहतक, 16 अक्तूबर (निस)
अखिल भारतीय किसान सभा ने फसल खराबे का लंबित बीमा क्लेम जारी करवाने और किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर बुधवार को जिला कृषि उपनिदेशक के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। किसान सभा के जिला प्रधान प्रीत सिंह ने बताया कि मार्च महीने में ओलावृष्टि से गेहूं ,सरसों, सब्जियां इत्यादि की फसलें बर्बाद हुई थी , लेकिन अभी तक किसानों को बीमा क्लेम नहीं मिला है। इसी प्रकार खरीफ 2023 कपास इत्यादि फसलों का भी बीमा क्लेम बकाया है। साथ ही डीएपी यूरिया, बीज की खरीद पर किसान की मर्जी के बिना अन्य सामग्री जबरन दी जा रही है। इसके अलावा बीमा कंपनियां अपनी मनमानी पर उतारू हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि रबी की फसल खराब हुए सात महीने और खरीफ के नुकसान को एक साल हो चुका है लेकिन अभी तक क्लेम नहीं मिला जब बीमा करवाने की तारीख तय है तो किसानों को क्लेम मिलने की तारीख क्यों नहीं है। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया है कि जल्द बीमा क्लेम दिलवाया जाएगा और अन्य मुद्दों का भी समाधान किया जाएगा। किसान सभा ने जिला प्रशासन को कहा कि अगर जल्द ये मुआवजे जल्द जारी नहीं किए जाते तो आने वाले समय में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक राठी, सुनील मलिक, राय सिंह नहरा, धर्मपाल दांगी, उमेद सिंह गिल, जयकरण, राजकुमार, राजेश मूंगान, अंग्रेज, जोगेंद्र बनियानी, जयप्रकाश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।