For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

नियमित करने की मांग, ‘अतिथियों’ ने सौंपा ज्ञापन

11:00 AM Oct 03, 2023 IST
नियमित करने की मांग  ‘अतिथियों’ ने सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी में सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान को ज्ञापन सौंपते अतिथि अध्यापक। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 2 अक्तूबर (हप्र)
अतिथि अध्यापकों ने जिला प्रधान नरेश यादव व हितेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान को मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि वह पिछले 18 वर्षों से शिक्षा विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। उनके काम और योग्यता को देखते हुए उन्हें नियमित किया जाए। उनकी भर्ती 1998 के रूल के तहत सभी नियमों का पालन करते हुई थी, जो सभी योग्यता को भी पूरा करते हैं। जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनकी इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अवश्य ही इस उनकी मांगों पर विचार कर निर्णय लेगी। इस अवसर पर भाजपा के परिवार पहचान पत्र कोर्डिनेटर सतीश खोला, अजय कांटीवाल, एडवोकेट नितेश अग्रवाल, नवीन शर्मा, राजेश भाड़ावास, मनोज कुमार, अजयपाल, तेजपाल, रणजीत राव, कैलाशचन्द, नीरज लांबा, लक्ष्मी, मीना, सुनील कुमारी, महीपाल, योगेश आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement