ग्रुप-डी ईएसपी स्पोर्ट्स कोटे की भर्ती करने की मांग, प्रदर्शन
रोहतक, 1 जुलाई (हप्र)
2018 से रुकी हुई ग्रुप डी ईएसपी स्पोर्ट्स कोटे की भर्तियों को लेकर सैकड़ों खिलाड़ियों ने शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद के नेतृत्व में रोष मार्च निकाला व स्थानीय हूडा काॅम्पलेक्स स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। जयहिंद ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 2018 से रुकी हुई ग्रुप डी ईएसपी स्पोर्ट्स कोटे की भर्ती बहाल की जाए, अन्यथा 15 दिन बाद मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले ग्रुप-डी ईएसपी की भर्ती न किये जाने के विरोध में खिलाड़ी नवीन जयहिन्द के साथ मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए। जयहिन्द ने कहा कि 2018 से रुकी स्पोर्ट्स कोटे की भर्ती के कारण हजारों खिलाड़ी परेशान हैं। मुख्यमंत्री भी भिवानी के बापोड़ा में खिलाड़ियों को भर्ती का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन आज तक ज्वाइनिंग नहीं हुई। ये सभी खिलाड़ी नेशनल लेवल पर गोल्ड मैडल लाने वाले खिलाड़ी हैं।