For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

रोहतक में सैनिक स्कूल खोलने की रखी मांग, आप नेता ने पीएम को भेजा पत्र

06:45 AM Jul 02, 2024 IST
रोहतक में सैनिक स्कूल खोलने की रखी मांग  आप नेता ने पीएम को भेजा पत्र
Advertisement

रोहतक, 1 जलाई (हप्र)
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव लवलीन टुटेजा लवली ने रोहतक में सैनिक स्कूल खोलने की मांग की है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रोहतक के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को इस पत्र की एक प्रति भेजी है। पत्र के माध्यम से टुटेजा ने कहा कि वे पिछले करीब 3 दशक से राजनीति और समाज सेवा कर रहे हैं। जब-जब देश पर किसी तरह का संकट आया है तब-तब जिले के वीर सबूतों ने हंसते हुए अपने प्राणों की आहूति देश के लिए दी है। जिसके चलते जिले के जवानों ने परमवीर चक्र, शौर्य चक्र, वीर चक्र और महावीर चक्र जैसे सर्वोच्च सम्मान प्राप्त कर पूरे देश में जिले का नाम रोशन किया है। टुटेजा ने कहा कि वे जिले की जनता की ओर से केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जिले में एक सैनिक स्कूल अवश्य खोला जाए, क्योंकि वीर सैनिकों की शहादत के बाद उनके परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो जाता है। जिले में सैनिक स्कूल खुलने से शहीदों और वीर सैनिकों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी, क्योंकि सैनिकों का वेतन इतना नहीं होता कि वे अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सकें। वैसे भी पूरे प्रदेश में केवल करनाल में ही एक सैनिक स्कूल है। यदि जिले में भी सैनिक स्कूल होगा तो शहीद और वीर जवानों के परिवार को इसका फायदा मिलेगा और वे सरकार के आभारी रहेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×