मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

करनाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की मांग

07:53 AM Mar 06, 2025 IST

करनाल, 5 मार्च (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि करनाल को विकास के पथ पर आगे बढ़ाना मेरा दायित्व है। इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है। इसी कड़ी में उन्होंने मुख्यमंत्री को बजट के लिए करनाल के विकास कार्यों एवं जनहित के लिए सुझाव दिए हैं।
विधायक जगमोहन आनंद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कुल 12 सुझाव दिए हैं, जो करनाल की जनता से सीधे जुड़े हैं। उन्होंने करनाल के लिए बड़े-बड़े प्रोजेक्ट की डिमांड भी रखी है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आमजन के हित का बजट पेश करेंगे जिसमें करनाल की जनता को भी सौगात मिलेगी।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि बजट परामर्श सुझाव में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुये करनाल के सिविल अस्पताल को शिफ्ट करने और नई बिल्डिंग निर्माण की मांग रखी गई है। उन्होंने सेक्टर -32 में नई बिल्डिंग का निर्माण कर अस्पताल को शिफ्ट करने की मांग रखी। करनाल के एयरपोर्ट के नवीनीकरण के कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग भी रखी है। उन्होंने परिवार पहचान पत्र में लाभार्थियों के लिए इनकम को 1 लाख 80 हजार रूपये से बढ़ाकर अढ़ाई लाख रुपये करने की मांग रखी है।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि बजट परामर्श में करनाल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का जल्द निर्माण करने की मांग रखी गई है। उन्होंने शहर की आबादी के मद्देनजर सेक्टर-32-33 में मॉर्डन फायर स्टेशन व सैक्टर-12 व लाइनपार ऐरिया (कैथल रोड या काछवा रोड) पर नये फायर स्टेशन स्थापित करने की मांग भी की है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि बजट परामर्श में शहर के सौंदर्यकर्ण के मद्देनजर जीटी रोड से नगला चौक तक मेरठ रोड पर स्ट्रीट लाईटों के प्रावधान की मांग रखी है। थैलसीमिया पीड़ित परिवारों की पेंशन, जीवन रक्षक दवाओं की सरकारी अस्पताल में उपलब्धता जैसी मांग भी रखी गई है। सैक्टर-12 तथा आईटीआई चौक के बीच सैक्टर-9 अटल पार्क को जाने वाली सडक़ पर अंडरपास बनाने, सैक्टर-6 और सेक्टर-12 फ्लाईओवर के नीचे एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाने की मांग भी रखी है।

Advertisement

Advertisement