मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेंशन, भत्तों में बढ़ोतरी की मांग, पंचकूला में चाहिए प्लाॅट

06:05 AM Dec 18, 2024 IST
चंडीगढ़ में हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण को ज्ञापन सौंपते पूर्व विधायक। -ट्रिब्यून फोटो

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व विधायकों की एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण से मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रमुख मांगों में पेंशन रिवाइज करने, चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता और पंचकूला में ग्रुप हाउसिंग के लिए भूखंड उपलब्ध कराने की बात शामिल रही। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामबीर सिंह और महासचिव रणबीर मन्दौला ने बताया कि अन्य राज्यों में पूर्व विधायकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। उदाहरणस्वरूप छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य लाभ दिए जाते हैं। उन्होंने हरियाणा में भी पूर्व विधायकों को हर महीने 20 हजार रुपये के आउटडोर इलाज और इनडोर इलाज के लिए कैशलेस कार्ड की सुविधा देने की मांग रखी। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 25 लाख रुपये तक कार और मकान मरम्मत के लिए ऋण देने की बात कही, जिसकी वसूली पेंशन से की जा सके।
पूर्व विधायकों ने महंगाई और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का हवाला देते हुए मौजूदा यात्रा भत्ता 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रति माह करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि झारखंड में यह भत्ता 3 लाख रुपये प्रतिवर्ष दिया जा रहा है। इसके अलावा पंचकूला में ‘नो लॉस, नो प्रॉफिट’ के आधार पर भूखंड देने की जरूरत पर भी जोर दिया।
2016 में पेंशन पर एक लाख रुपये की कैप लगाने की आलोचना करते हुए पूर्व विधायकों ने इसे हटाने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि अन्य राज्यों की तरह उम्र के आधार पर पेंशन में क्रमशः 5 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि हो।
इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी रामवीर सिंह, रामफल कुंडू, आजाद मोहम्मद, बिजेंद्र सिंह कादियान, रमेश गुप्ता, शशि रंजन परमार, मास्टर धर्मपाल ओबरा, डॉ. शिवशंकर भारद्वाज, जसवीर सिंह मलौर, सुभाष कत्याल, रामकुमार कटवाल, ईश्वर सिंह पलाका, लहरी सिंह, सोमवीर सिंह और अनीता यादव समेत कई पूर्व विधायक मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Advertisement