For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हूडा पार्क के सुधारीकरण की मांग, वेटरन संगठन ने की बैठक

08:42 AM Apr 27, 2024 IST
हूडा पार्क के सुधारीकरण की मांग  वेटरन संगठन ने की बैठक
Advertisement

भिवानी, 26 अप्रैल (हप्र)
स्थानीय हूडा पार्क में शुक्रवार को वेटरन संगठन भिवानी के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वेटरन संगठन भिवानी के प्रधान सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने की। इस दौरान हूडा पार्क की दयनीय स्थिति के सुधार की मांग को लेकर एक बार फिर प्रशासन से मिलने की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि हूडा पार्क की बदहाल स्थिति के सुधारीकरण की मांग को लेकर वेटरन संगठन भिवानी के पदाधिकारी कई बार अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। वेटरन संगठन भिवानी के प्रधान सूबेदार मेजर बिरेंद्र सिंह ग्रेवाल बामला ने कहा कि पार्क काफी बदहाल स्थिति में है। यहां पर साफ-सफाई का नामो निशान नहीं है, पैदल चलने के लिए बिछाई गई ब्लॉक टूटी पड़ी हैं, 10 वर्षों से फव्वारे नहीं चल रहे, टॉयलेट-बाथरूम पर ताला लटका है जबकि यहां की लाइट हमेशा जली रहती है। उन्होंने बताया कि पार्क में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, देखरेख की कमी के चलते पेड़-पौधे सूख रहे हैं, जगह-जगह गड्ढे हैं, पार्क के रख-रखाव के लिए कर्मचारी भी नहीं है, रैलिंग भी टूटी हुई है। जिसके चलते पार्क में आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है । उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिए आरटीआई भी लगाने व कई बार प्रशासन को अवगत करवाने के अलावा हर संभव प्रयास किए, लेकिन स्थिति बदतर होती जा रही है तथा सब जनप्रतिनिधि व नगर परिषद के अधिकारी की अनदेखी की वजह से हो रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×