For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराणा प्रताप जयंती पर देश में अवकाश की मांग

09:04 AM Jun 10, 2024 IST
महाराणा प्रताप जयंती पर देश में अवकाश की मांग
रेवाड़ी में रविवार को महाराणा प्रताप जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते महाराणा प्रताप जयंती समिति के सदस्य।- हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 9 जून (हप्र)
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर महाराणा प्रताप जयंती समिति ने शहर के महाराणा प्रताप चौक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया और भारत मां के महान सपूत के कार्यों और बलिदान को याद किया। समिति के अध्यक्ष राव नरेश चौहान राष्ट्रपूत ने प्रधानमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि राजस्थान और हरियाणा सरकार में महाराणा प्रताप जयंती पर राजपत्रित अवकाश रहता है, उसी प्रकार देश भर में यह अवकाश घोषित किया जाए।
यह दैवीय संयोग है कि रविवार को ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष तृतीया को जयंती के अवसर पर मोदी के नेतृत्व में नयी सरकार शपथ ग्रहण कर रही है।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक के सौंदर्यकरण व नवीनीकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मंजूर 20 लाख रुपए का कार्य जल्दी ही पूरा हो जाएगा। सौंदर्यीकरण पूरा होने पर भव्य समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के मुख्य संरक्षक ठाकुर विनीत सिंह तंवर, जिला राजपूत महासभा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह चौहान, सरपंच जयसिंह तंवर, सरपंच प्रताप सिंह चौहान, गजराज सिंह चौहान, वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण ट्रिब्यूनल के सदस्य अनंगपाल सिंह चौहान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement