For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

फर्जी एनकाउंटर से मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग

10:08 AM Apr 28, 2024 IST
फर्जी एनकाउंटर से मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग
Advertisement

चरखी दादरी, 27 अप्रैल (हप्र)
पुलिस टीम द्वारा करीब चार साल पहले फर्जी एनकाउंटर के दौरान एक व्यक्ति की हुई मौत के मामले में मृतक की पत्नी ने सरकार को पत्र भेजते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा कि फर्जी एनकाउंटर मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। वर्ष 2021 में दादरी निवासी बिजेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। थाना शहर दादरी में आईपीसी की धारा 302, 323 एवं आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पूरा मामला पुलिस द्वारा फर्जी एनकाउंटर करते हुए दबा दिया गया। अब मृतक की पत्नी ने अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता संजीव तक्षक की अगुवाई में पुलिस महानिदेशक पंचकूला, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़, मानवाधिकार आयोग हरियाणा व दिल्ली राज्य पुलिस प्राधिकरण को ई-मेल व रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच एजेंसी से जांच करवाने की मांग की है। पत्र में स्पष्ट बताया कि कुछ लोगों ने पुलिस से मिलीभगत करते हुए 40 लाख में समझौता कर लिया था, जबकि दोषी पुलिसकर्मी खुलेआम घूम रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×