मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अंतर जिला और सामान्य तबादले जल्द करने की मांग

10:13 AM Jul 14, 2024 IST
नरवाना के लघु सचिवालय में बीईओ को 12 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपते राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य। -निस
Advertisement

नरवाना, 13 जुलाई (निस)
लघु सचिवालय नरवाना में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ नरवाना और उझाणा खंड ने अंतर जिला और सामान्य तबादले जल्द कराने के लिए प्रदर्शन किया। संघ के मीडिया प्रभारी राजेश टांक ने बताया कि इसका धरने की अध्यक्षता खंड नरवाना व उझाना के प्रधान सोमदत्त बेदी और कृष्ण सैनी ने सांझे रुप से की। इस धरने में जिला संरक्षक रूपेंद्र गोयत, जिला प्रधान जितेंद्र बेनीवाल, महासचिव अश्विनी नैन, वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप जागलाण शिक्षक नेताओं ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों का प्राथमिक स्कूलों और प्राथमिक शिक्षकों के खिलाफ की गई की जा रही साजिशों का पर्दाफाश किया। प्रधान सोमदत्त बेदी, उझाना प्रधान कृष्ण सैनी, राजबीर पहल ने शिक्षकों को शिक्षण कार्य की अतिरिक्त लिए जा रहे हैं गैर शैक्षणिक कार्यों को शिक्षक के क्षेत्र में बहुत बड़ी बाधा मानते हुए गैर शैक्षणिक कार्यों प्राथमिक शिक्षकों को मुक्त करने की बात कही। आज खंड शिक्षा अधिकारी नरवाना को सीएम और शिक्षा मंत्री के नाम अंतर जिला तबादले, सामान्य तबादले, प्राथमिक स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने बारे और प्राथमिक स्कूलों को गलत तरीके से मर्जीकरण के खिलाफ 12 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया। इसके साथ-साथ जिला प्रधान और महासचिव अश्वनी नैन ने जिला स्तर पर उपायुक्त कार्यालय के सामने होने वाले 16 जुलाई के प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष नत्थूराम, शमशेर सैनी, बिट्टू नैन, मनोज दनौदा, रणबीर गणघस,आशा शर्मा, सुरेश मोर, सुरेंद्र जजनवाला, महावीर घोड़ेला, कृष्ण लोहान,सुरेश चहल,सुनील सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति और शिक्षक साथी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement