छात्र नेता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग, दिया ज्ञापन
रोहतक, 2 नवंबर (हप्र)
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के एमएड प्रथम वर्ष के एक छात्र नेता पर अपने ही विभाग के एक रिसर्च स्कॉलर के साथ दुर्व्यवहार करने, धमकाने और गाली-गलौच करने के आरोपों पर विभागाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई न करने से बिफरे छात्रों ने कुलपति कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और विभाग में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा छात्र नेता पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक कोई कार्यवाही नहीं होती तो वे आंदोलन तेज कर डीसी ऑफिस का घेराव करेंगे। शिक्षा विभाग के रिसर्च स्कॉलर कपिल ने बताया कि उन्होंने शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष को उक्त छात्र नेता की दादागीरी के खिलाफ पिछले 16 दिन से शिकायत दी हुई है, लेकिन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। वहीं, मदवि के रजिस्ट्रार गुलशन लाल तनेजा ने छात्रों को उनकी मांगों पर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।