विकास कार्यों के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल’ पर करें डिमांड
चंडीगढ़, 10 अगस्त (ट्रिन्यू)
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर ब्लॉक समिति व जिला परिषद जैसी पंचायतीराज संस्थाओं को और अधिक अधिकार देकर सक्षम व मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसा प्रावधान करने जा रही है जिससे ग्रामीण अपने गांव में अपनी पसंद के विकास कार्य करवा सकेंगे। डिप्टी सीएम ने यह बात मंगलवार को अपने सरकारी आवास पर कुछ पंचायतों की समस्याओं को सुनने के दौरान कही। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करते हुए कहा कि ग्रामीण अब ‘ग्राम दर्शन पोर्टल’ के माध्यम से राज्य सरकार को विकास कार्यों संबंधी मांग, शिकायत और सुझाव सीधे ऑनलाइन दे सकेंगे। ग्रामीणों की विकास कार्यों में सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ही इस पोर्टल को तैयार किया गया है।
गांव के लोगों द्वारा दिए गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। दुष्यंत ने बताया कि राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों की शिकायतों का निवारण करना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ग्राम दर्शन पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों को सीएम विंडो के साथ लिंक किया जाएगा।