अज्ज सरोवर, राम मंदिर के विकास की मांग
मोहाली, 9 अप्रैल (निस)
सांसद सतनाम सिंह संधू ने पंजाब के खरड़ स्थित पवित्र अज्ज सरोवर और राम मंदिर के विकास तथा पटियाला के घड़ाम गांव में भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों के पुनर्विकास के लिए केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा।
सांसद संधू ने बताया कि ये स्थल धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने मांग की कि इन स्थलों को भारत सरकार की ‘प्रसाद योजना’ (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) के तहत शामिल कर इनका सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण किया जाए।
उन्होंने कहा कि अज्ज सरोवर और राम मंदिर का गहरा ऐतिहासिक महत्व है। खरड़ में स्थित यह राम मंदिर भगवान श्रीराम के दादा राजा अज्ज को समर्पित है और देशभर में ऐसा एकमात्र मंदिर है। वहीं, घड़ाम में माता कौशल्या मंदिर और चार ऐतिहासिक बावड़ियां हैं, जो उनके विवाह से जुड़ी हुई हैं। यहां स्थित गुरुद्वारा मिलन साहिब का संबंध गुरु गोबिंद सिंह की यात्रा से है।
सांसद संधू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपनी सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने आशा जताई कि सरकार इन पवित्र स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए आवश्यक कदम उठाएगी।