For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

9 अप्रूव्ड कॉलोनियों में विकास की मांग, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

08:37 AM Mar 05, 2024 IST
9 अप्रूव्ड कॉलोनियों में विकास की मांग  सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
समालखा में नयी अप्रूव्ड कॉलोनियों में विकास की मांग को लेकर प्रदर्शन करते संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता।-निस
Advertisement

समालखा, 4 मार्च (निस)
हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में अप्रूव्ड की गई नौ कॉलोनियों में विकास कार्य करवाए जाने की मांग को लेकर समालखा बचाओ संघर्ष मोर्चा ने उपमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। संघर्ष मोर्चा ने एसडीएम अमित कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा। शहर के विकास को लेकर संधर्ष मोर्चा के प्रदर्शन को गठबंधन सरकार में भागीदार जजपा पार्टी के नेताओं ने भी समर्थन दिया है।
संघर्ष मोर्चा संयोजक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने बताया कि सरकार ने समालखा और इसकी सीमा के साथ लगती नौ अवैध कॉलोनियों को अप्रूव तो कर दिया है लेकिन इन कॉलोनियों में पेयजल, सीवर पाइप लाइन बिछाना, साफ सफाई कराना, गलियां पक्की करना, स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी जरूरतें उपलब्ध कराना भूल गई । यहां कोई अधिकारी सुध लेने तक नहीं आया। इन अप्रूव्ड कॉलोनियों में चुलकाना रोड़ की शास्त्री कॉलोनी, किवाना मोड कालोनी, जीटी रोड़ की श्री तारा एंकलेव कालोनी, गांव पावटी की मयूर विहार कालोनी, चंदन गार्डन कॉलोनी, सीता राम कालोनी एक्सटेंशन,गांधी कालोनी एक्सटेंशन, श्री तारा एंकलेव कालोनी एक्सटेंशन, कच्ची ऑफिसर कालोनी शामिल हैं। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा स्वीकृत की गई यह सभी नौ कॉलोनियां फिलहाल नगर पालिका सीमा से बाहर गांव पावटी,पट्टी कल्याणा, किवाना और समालखा गांव के रकबा में स्थित हैं। प्रदर्शनकारियों में मोर्चा संयोजक पीपी कपूर,वेदपाल सिंह, रोहित लाहोट, विजेंद्र धीमान,एडवोकेट दयानंद पंवार, जजपा नेता सुभाष धीमान,जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य लेखराज खट्टर आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement