मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

उकलाना रेलवे स्टेशन पर अंडरब्रिज बनाने की मांग

10:39 AM Sep 09, 2024 IST

उकलाना मंडी, 8 सितंबर (निस)
सीनियर सिटीजन सेवा कल्याण ट्रस्ट की एक बैठक पुरानी अनाज मंडी के एक पार्क में प्रधान सत्यपाल गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रेलवे के अंबाला मंडल के डीआरएम को पत्र लिखकर मांग की गई की उकलाना रेलवे स्टेशन से हर रोज कई दर्जन गाड़ियां गुजरती हैं। ऐसे में फाटक बंद होने से उनको भारी परेशानी उठानी पड़ती है। रेलवे स्टेशन पर गाड़ी खड़ी होने से टिकट घर की तरफ जाने के लिए भी परेशानी होती है। ऐसे में अगर फतेह चंद कालोनी तथा अन्य क्षेत्रों के लिए 7 फुट चौड़ा और 7 फुट ऊंचाई का एक अंडर ब्रिज बना दिया जाए तो लोगों की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। इसके अतिरिक्त सीनियर सिटीजनों ने रेलवे से ही भाखड़ा नहर से उकलाना मंडी जलघर के लिए आ रही पाइपलाइन को भी जल्दी मंजूरी देने की मांग की। बैठक में प्रेम भाटिया जगदीश चोपड़ा, श्याम सुंदर बंसल, राजेंद्र महिपाल, इंद्रसेन भाटिया, बसाऊ राम, बजरंगबली मोजीराम गोयल, वासुदेव गर्ग, बलराज कुंडू सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement