मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग, प्रदर्शन

10:10 AM Jul 11, 2025 IST
राजपुरा के मिनी सचिवालय में बृहस्पतिवार को रोष प्रदर्शन करते लोग।

राजपुरा (निस)

Advertisement

अबोहर में कथित पुलिस मुठभेड़ में मारे गए राजपुरा के गांव मर्दांपर निवासी जसप्रीत सिंह की मौत को लेकर तनाव गर्मा गया है। आज मिनी सचिवालय में जसप्रीत के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग की। परिवार ने जसप्रीत का शव लेने से भी इनकार कर दिया है, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। जसप्रीत के परिवार का आरोप है कि यह एक फर्जी एनकाउंटर है। उनके अनुसार, पुलिस जसप्रीत को घर से घसीटते और मारते हुए ले गई थी और बाद में उसकी हत्या कर दी। जसप्रीत के भाई जगमीत सिंह ने भावुक होकर बताया, पुलिस वाले मेरे भाई को पीटते हुए ले गए! और फिर कहते हैं एनकाउंटर हुआ! गैंगस्टरों की टांगों में गोली मारी जाती है, लेकिन हमारा भाई गरीब था, तो उसे सीधा मौत के घाट उतार दिया।

Advertisement
Advertisement