मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आमिर के बेटे जुनैद की पहली फिल्म ‘महाराज’ पर प्रतिबंध की मांग

07:13 AM Jun 14, 2024 IST

नयी दिल्ली/मुंबई, 13 जून (एजेंसी)
बहुचर्चित फिल्म ‘महाराज’ के नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर से पहले, इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी गयी। बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के एक वर्ग ने की है।
बृहस्पतिवार सुबह से सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘बॉयकॉट नेटफ्लिक्स’, ‘बैन महाराज फिल्म’ और आमिर खान जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे। निर्माताओं के अनुसार, ‘महाराज’ की कहानी, भारत की आज़ादी से पहले के दौर पर, 1862 के ‘महाराज लाइबेल मामले’ पर आधारित है, जो एक जाने-माने व्यक्ति द्वारा कदाचार के आरोपों से भड़क उठा था। इस फिल्म के निर्देशित सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ​​है और इसका निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। फिल्म बिना किसी प्रचार के नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है। प्रतिबंध की मांग करने वालों में विश्व हिंदू परिषद की साध्वी प्राची भी हैं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा ‘सनातन धर्म का अपमान सहन नहीं करेंगे। महाराज पर प्रतिबंध लगाएं।’ ‘महाराज’ में शालिनी पांडे और शर्वरी भी विशेष भूमिका में हैं। प्रतिबंध की मांग करने वाले एक व्यक्ति का आरोप है कि आमिर खान ने ‘हिंदू कथानक पर आधारित फिल्म से अपने बेटे की शुरुआत की जो ब्रिटिश काल की एक घटना का हवाला दे कर साधुओं तथा वल्लभ संप्रदाय की गलत छवि पेश करती है।’

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement