बिजली टीम पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
नारनौल, 17 दिसंबर (हप्र)
एचएसईबी डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन ने बिजली निगम नारनौल सर्कल के अधीक्षक अभियंता रंजन राव को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने कनीना क्षेत्र के गांव मोड़ी की ढाणी टोलवा में बिजली छापेमारी करने गई टीम पर हमला करने के विरोध में कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन किया तथा हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की।
प्रधान सत्यपाल ने बताया कि गत 16 दिसंबर को सुबह करीब आठ बजे उपमंडल अधिकारी दहबिविनि कनीना के आदेशानुसार बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया, जिसमें विजय कुमार जेई-प्रथम, आनंद कुमार जेई, राकेश कुमार एएफएम, संदीप एएफएम, संजय एलएम व धर्मवीर एलएम तथा सरकारी गाड़ी ड्राइवर विरेंद्र के साथ चोरी पकड़ने के गांव मोड़ी के बाहर टोलवा की ढाणी में गए। जहां उपरोक्त व्यक्तियों के घर में बिजली चोरी हो रही थी। जिसकी टीम ने छापेमारी की व वीडियोग्राफी एवं चोरी से जुड़े साक्ष्य एकत्रित करने लग गई। इसी बीच 15-20 लोगों, जिनमें ब्रह्मप्रकाश पुत्र महादेव, हरीश कुमार, परमवीर पुत्र ब्रह्मप्रकाश, लालाराम, सुनील, नरेश पुत्र महावीर आदि 15-20 लोग हाथों में डंडे, लाठी, लोहे की रॉड लेकर आ गए तथा एक-एक करके टीम के सदस्यों पर हमला कर दिया, जिसमें विजय कुमार जेई-प्रथम के पैर में फ्रेक्चर हो गया तथा अन्य गंभीर चोटें लगी।
राकेश एएफएम व संदीप एएफएम को सिर व पेट में गंभीर चोटें लगी। अधीक्षक अभियंता रंजन राव ने कर्मचारियों का ज्ञापन लेने उपरांत कनीना डीएसपी से बात की तथा कर्मचारियों को दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।