जंडली में अवैध मस्जिद मामले में कार्रवाई की मांग
अम्बाला शहर, 22 जनवरी (हप्र)
जंडली क्षेत्र में अवैध रूप से बनायी जा रही मस्जिद का मामला एक बार फिर से तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। विश्व हिंदू परिषद और स्थानीय लोगों ने बुधवार को नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत जांगड़ा से मुलाकात की और इस मामले पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की। इन लोगों ने बताया कि अभी तक अवैध कब्जे पर लेंटर डालने की व्यवस्था और सामान मौजूद है। अवैध कब्जाधारी लेंटर अभी भी डालना चाहते हैं। पुनीत जांगड़ा ने विश्व हिंदू परिषद और जंडली क्षेत्र वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि शुक्रवार तक इस मामले में ठोस कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख मोहित आहलूवालिया ने बताया की यह जमीन राजस्व विभाग के रिकार्ड में श्मशान घाट के नाम पर है। इसकी जमीन किसी को कब्रिस्तान या किसी और मंतव्य के लिए देना गैरकानूनी और निंदनीय है। भूतकाल में यदि अपने राजनीतिक स्वार्थ के चलते यदि कुछ लोगों ने ऐसा किया भी है तो ऐसे अवैध कब्जों को रुकवाना और हटवाना हमारा कानूनी अधिकार है। इस मामले में भी प्रशासन से आश्वासन मिलने पर कुछ समय रुक कर आगे की रणनीति विचार करके बनाई जाएगी।
2 जनवरी को मिला था आश्वासन
विहिप पदाधिकारियों ने बताया कि 2 जनवरी को भी जब विहिप और अन्य लोग संयुक्त आयुक्त पुनीत जांगड़ा से मिले थे तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करके पटवारी और जेई को मौके पर भेजा। यहां अवैध रूप से बनाई गयी मस्जिद पर पहली मंजिल बनाने का काम चल रहा था जिसको तुरंत रोका गया। उस समय पटवारी और जेई ने सार्वजनिक रूप से बताया था कि वह जल्द ही अवैध रूप से बनाए जा रहे ढांचे के लोगों को नोटिस जारी करेंगे परंतु लगभग 3 हफ्ते बीत जाने पर भी इसमें कोई ठोस कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी। इसके चलते जंडली के लोग चिंतित और आक्रोशित थे।