For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रवासी मजदूरों से मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग

08:34 AM Oct 15, 2024 IST
प्रवासी मजदूरों से मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग
Advertisement

रोहतक, 14 अक्तूबर (निस)
हिसार जिले के गांव बनभौरी में 11 प्रवासी मजदूरों द्वारा मेहनताना मांगने पर उन पर किए गए अत्याचार की एसयूसीआई पार्टी ने कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की मांग की। सोमवार को यहां जारी बयान में एसयूसीआई के जिला सचिव कॉमरेड अनूप सिंह मातनहेल ने कहा कि इस घटना ने साबित कर दिया है कि राज्य में प्रवासी कानून नदारद है। किए गए काम के बदले मेहनताना मांगने की हिम्मत करना भी गुनाह होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बनभौरी गांव में दिहाड़ी मांगने पर 11 मजदूरों को बंधक बना कर बेहरमी से पीटा गया, उनके साथ अमानवीय तरीके अपनाए गए। इससे सिद्ध होता है कि शासन, प्रशासन के सामने अपराधी बेखौफ हैं, उन्हें कानून का कोई डर नही रहा।
उन्होंने प्रदेश में प्रवासी एक्ट को कड़ाई से लागू करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की सरकार से मांग की, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति पर रोक लग सके।

Advertisement

Advertisement
Advertisement