For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित करने वालों पर कार्रवाई की मांग, ज्ञापन दिया

08:02 AM Apr 24, 2024 IST
बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित करने वालों पर कार्रवाई की मांग  ज्ञापन दिया
Advertisement

भिवानी, 23 अप्रैल (हप्र)
देश के महापुरूषों ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र की उन्नति एवं नागरिकों के उत्थान के लिए कार्य करने में खपा दिया। इसीलिए महापुरूषों की प्रतिमाएं चौक-चौराहों पर लगाई जाती है, ताकि युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा किए गए त्याग एवं बलिदान से रूबरू होने का मौका मिल सकें। लेकिन चौराहों पर लगी महापुरूषों की प्रतिमाओं को खंडित करना औच्छी मानसिकता का परिचय देना है। ऐसा ही मामला रोहतक जिला के गांव लाहली में सामने आया है, जहां संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया जिसके चलते लोगों में रोष है। इसी कड़ी में मंगलवार को हरियाणा प्रदेश चमार संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने भिवानी के उपायुक्त को मांग-पत्र सौंपकर बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित करने वालों पर कड़ी कानूनी किए जाने की मांग की है। इस मौके पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष मांगेराम तोंदवाल ने कहा कि 18 अप्रैल की रात्रि को गांव लाहली में कुछ असामाजिक तत्वों ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया जिससे बाबा साहेब के अनुयायियों में खासा रोष बना हुआ है। उन्होंने उपायुक्त से मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर कड़ी कानूनी की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना फिर से घटित ना हो। प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर ने किसी एक समुदाय विशेष के लिए नहीं, बल्कि हर वर्ग के हित एवं उत्थान की लड़ाई लड़ी थी। उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी, हरीश गोच्छी, अधिवक्ता नरेंद्र कांटीवाल, परमजीत छोड़कर, कैप्टन धर्मवीर, जयकिशन चौपड़ा, राजेंद्र पूर्व कस्टम अधिकारी, सीताराम रंगा, डीके आर्य, अधिवक्ता राजकुमार कारवॉश, अधिवक्ता सुरेश विधवान, अधिवक्ता सुशील कांटीवाल, अनिल संभ्रवाल, अधिवक्ता कृष्ण खीची सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×