मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नप थानेसर में टेंडर होने के बावजूद काम शुरू न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

08:34 AM May 20, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में जनहित के मुद्दे उठाते थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 19 मई (हप्र)।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा ने नगर परिषद थानेसर मे टेंडर होने के बावजूद काम शुरू न होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नगर परिषद मे लगभग 6 महीने पहले करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के टेंडर द अग्रसेन कोऑपरेटिव लेबर एंड कंस्ट्रक्शन सोसायटी को अलॉट किए थे, लेकिन अभी तक सोसायटी ने काम शुरू नहीं किया और सोसायटी की ओर से नगर परिषद को पत्र लिखकर अलॉट किए गए सभी कार्य रद्द करने की मांग की और खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि इस सोसायटी को ब्लैक लिस्ट किया जाए और हर्जाना डाला जाए व शॉर्ट नोटिस पर टेंडर जारी करके शीघ्र कार्य शुरू किया जाए ताकि जनता को परेशानी न उठानी पड़े। विधायक ने कहा कि इस सारे मामले की जांच करवाई जाए। इस पर बैठक में उपस्थित मंत्री ने जांच का कार्य उपायुक्त को सौंपने के आदेश दिए। इसी प्रकार अशोक अरोड़ा ने आने वाले बरसात सीजन को देखते हुए जल निकासी के नालों की सफाई का कार्य भी जल्दी से शुरू करने की मांग की। अरोड़ा ने नालों की सफाई का टेंडर जल्दी करवाने और टेंडर रद्द करवाने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की।

Advertisement

Advertisement