स्वर्णकार पर झूठा केस बनाने वाले 8 पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग
मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद, 24 जनवरी
भूना, उकलाना, हिसार व फतेहाबाद से आए स्वर्णकार समाज ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में धरना देकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने सीआईए स्टाफ के पूर्व प्रभारी कपिल सिहाग व अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक स्वर्णकार के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने, रुपये मांगने और रुपये ऐंठने समेत कई संगीन आरोप लगाए। उन्हाेंने पुलिस पर उनकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई न करने पर भी रोष जताया। स्वर्णकारों ने डीसी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
भूना के स्वर्णकार नरेश ने बताया कि अप्रैल 2023 में तत्कालीन सीआईए प्रभारी कपिल सिहाग अपनी टीम के साथ सादे कपड़ों में भूना में उनकी दुकान पर आए और आते ही सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली। उनकी दुकान से 2 लाख रुपये ले लिए और उसे अवैध हिरासत में सीआईए स्टाफ फतेहाबाद ले आए। काफी देर तक वहां रखा और तलाशी के दौरान 40 हजार रुपये जेब से निकाल लिए। बाद में उसे भूना थाना लाए और रुपयों की डिमांड की, रुपये न देने पर उस पर झूठा मामला डालने की धमकी दी। अगली सुबह उसे पता चला कि उस पर क्रिकेट बुकी चलाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया। उसने एसपी को शिकायत दी, फिर सितंबर में डीएसपी से मिले, कार्रवाई न होने पर राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकरण को शिकायत की। जिसके आधार पर विभाग ने दोनों पक्षों की कॉल रिकॉर्डिंग निकाली और पुलिस के पास सर्च वारंट नहीं मिला। प्राधिकरण ने 25 सितंबर 2024 को निरीक्षक कपिल सिहाग, एएसआई प्रवीण कुमार व राम अवतार, हेड कांस्टेबल गुरपन सिंह, रोहताश कुमार, सुभाष चंद्र व कांस्टेबल कमलदीप व सतीश को दोषी ठहराते हुए अपराधिक मामला दर्ज करने की सिफारिश की। साथ ही तत्कालीन डीएसपी संजय को पीड़ित द्वारा उपलब्ध करवाए सबूतों को नजरअंदाज करने के आरोप में कारवाई की अनुशंसा भी की, फिर भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई।
मौके पर स्वर्णकार सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छत्रपाल सोनी, फतेहाबाद जिला प्रधान दीनानाथ सोनी, हिसार सभा के जिला प्रधान रामनिवास रोडा, सिरसा प्रधान बिट्टू सोनी, भूना प्रधान राजवीर सिंह, आदमपुर प्रधान ओमप्रकाश सोनी व बार एसोसिएशन फतेहाबाद के पूर्व प्रधान नरेश सोनी मौजूद रहे।