मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मोबाइल की रोशनी में डिलीवरी, पूर्व विधायक पहुंचे अस्पताल

07:52 AM Aug 14, 2024 IST
पत्रकारों को जानकारी देते पूर्व विधायक हरदियाल कम्बोज। -निस

राजपुरा, 13 अगस्त (निस)
बीते दिन बनूड़ के सरकारी अस्पताल में मोबाइल की रोशनी में डिलीवरी करने की वीडियो वायरल होने के बाद आज पूर्व विधायक राजुपरा हरदियाल सिंह कम्बोज सरकारी अस्पताल में पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में लोगों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे जानकारी ली और मौजूदा सरकार द्वारा पहले की सेहत सुविधाओं को तहस-नहस करने का अारोप लगाते हुए उन्होंने जनरेटर में डीजल आदि डलवाने के लिये अपनी पेंशन से 50 हज़ार रूपये देने का ऐलान भी किया। इस मौके पर हरदियाल सिंह कम्बोज ने बताया कि पंजाब में आम आदमी कलीनिक खोल कर बढ़िया सेहत सुविधाएं देने वालों ने आज पहले से दी जा रही सुविाधाओं को भी तहस-नहस करके रख दिया है। उनके कार्यकाल में लगभग 80 लाख रूपये अस्पताल की मरम्मत के लिये दिये गये थे। लाइट के लिये जनरेटर व एक एम्बुलेंस भी दी थी। लेकिन दुख की बात है कि जनरेटर में तेल डलवाने तक के लिये अस्पताल के पास पैसे नहीं हैं। कितनी शर्म की बात है कि अस्पताल स्टाफ को एक आटो में महिला की डिलीवरी करानी पड़ी। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि अस्पताल को 24 घंटे बिजली आपूर्ति से जोड़ा जाये और प्रबंधकीय ढांचे में जो भी कसूरवार है, उसके खिलाफ बनती कार्यवाई की जाये।

Advertisement

Advertisement
Advertisement