मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi Weather : दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज... एक तरफ गर्मी से राहत, दूसरी ओर शहर की सड़कों पर पानी-पानी

04:51 PM May 25, 2025 IST

नई दिल्ली, 25 मई (भाषा)

Advertisement

Delhi Weather : दिल्ली में रातभर हुई बारिश और आंधी ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी, लेकिन परेशानी भी बढ़ाई। विमान परिचालन बाधित हुआ, पेड़ एवं बिजली के खंभे उखड़ गए और कई इलाकों में जलभराव हो गया। मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण पारे में भारी गिरावट आई और राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 6.9 डिग्री कम है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र ने देर रात 11 बजकर 30 मिनट से सुबह पांच बजकर 30 मिनट के बीच छह घंटे में 81.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की और इस दौरान 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। पालम में 68.1 मिलीमीटर, पूसा में 71 मिलीमीटर, मयूर विहार में 48 मिलीमीटर, नरेला में 30 मिलीमीटर और दिल्ली विश्वविद्यालय में 29 मिलीमीटर बारिश हुई।

Advertisement

मोती बाग, मिंटो रोड, आईटीओ, धौला कुआं, दिल्ली छावनी, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और चाणक्यपुरी समेत दिल्ली के कई इलाकों में आंशिक रूप से जलभराव हो गया। दिल्ली छावनी इलाके में एक ‘अंडरपास' में एक कार और एक बस लगभग पूरी तरह डूबी देखी गई। सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में भी इसी तरह के दृश्य दिखाई दिए जो कथित तौर पर मिंटो रोड इलाके के हैं।

मौसम विभाग ने पश्चिम और उत्तर-पश्चिम से आने वाली आंधी के बारे में शनिवार रात चेतावनी देते हुए ‘रेड अलर्ट' जारी किया था। इसने तेज आंधी या धूल भरी हवाएं चलने एवं बार-बार मेघ गर्जन और तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलीं। पालम में 72 किलोमीटर प्रति घंटे, प्रगति मैदान में 76 किलोमीटर प्रति घंटे, जाफरपुर में 61 किलोमीटर प्रति घंटे और इग्नू में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

आंधी के साथ हुई भारी बारिश के बाद, दिल्ली का तापमान आधी रात के बाद एक बजकर 15 मिनट से दो बजकर 30 मिनट के बीच तेजी से गिरा। सफदरजंग में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि पालम में यह 29 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

पूसा में तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 20.5 डिग्री सेल्सियस, प्रगति मैदान में 31.4 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21.3 डिग्री सेल्सियस और लोधी रोड में 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 22.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। रविवार के लिए मौसम विभाग ने आंधी के साथ बारिश का अनुमान लगाया है, जिससे अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम के कारण देश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों समेत 49 विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन पर भी जलभराव की सूचना है। विमानों के आवागमन पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम' के अनुसार, हवाई अड्डे पर करीब 180 उड़ानों के संचालन में देरी हुई और कुछ को रद्द करना पड़ा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi weatherDelhi Weather ForecastDelhi Weather UpdateHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsRain AlertRain in DelhiSummer SeasonWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज