For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Weather : दिल्ली में बदला मौसम... चल रही धूल भरी आंधी; 15 से अधिक उड़ानों का बदला गया मार्ग

09:06 PM Apr 11, 2025 IST
delhi weather   दिल्ली में बदला मौसम    चल रही धूल भरी आंधी  15 से अधिक उड़ानों का बदला गया मार्ग
Advertisement

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Delhi Weather : दिल्ली में खराब मौसम की वजह से शुक्रवार शाम हवाई अड्डे पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी में तेज धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलीं। इस संबंध में एक सूत्र ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर 15 से ज्यादा उड़ानों का मार्ग बदल दिया गया।

हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम 7:15 बजे एक पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें। विमानन कंपनी ‘इंडिगो' ने कहा कि दिल्ली और जयपुर में धूल भरी आंधी चल रही है, जिससे उड़ान और ‘लैंडिंग' प्रभावित हो रही है, लिहाजा हवाई यातायात में रुकावट पैदा हो सकती है।

Advertisement

कंपनी ने एक पोस्ट में कहा कि इसकी वजह से उड़ानों में देरी हो सकती है या उनके मार्ग में बदलाव किया जा सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी कर आने वाले घंटों में मौसम प्रतिकूल रहने का पूर्वानुमान जताया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement