For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम का डबल अटैक, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट तो AQI 276 के पार

01:20 PM Dec 08, 2024 IST
delhi weather update  दिल्ली में मौसम का डबल अटैक  imd ने जारी किया बारिश का अलर्ट तो aqi 276 के पार
नई दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है। शनिवार सुबह कर्तव्य पथ की तस्वीर। पीटीआई फोटो
Advertisement

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।

वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 276 रहा जो कि ‘खराब' श्रेणी में आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 को ‘संतोषजनक', 101 से 200 को ‘मध्यम', 201 से 300 को ‘खराब', 301 से 400 को ‘बेहद खराब' और 401 से 500 को ‘गंभीर' माना जाता है।

Advertisement

आईएमडी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 94 प्रतिशत दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। आने वाले 2-3 दिनों में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है, जिसके साथ ही कड़कड़ाती ठंड शुरू हो जाएगी।

वहीं, विभाग के अनुसार, दिल्ली में 15 दिसंबर के बाद कड़ाके की सर्दी पड़ने लगेगी। हालांकि दिसंबर की शुरुआत में ठंड का असर देखने को नहीं मिला लेकिन आने वाले दिनों में दिल्ली को सर्दी और पॉल्यूशन का डबल अटैक सहना पड़ेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement