For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi weather Update : बारिश की बूंदों से बदलेगा दिल्ली का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

03:04 PM Jun 24, 2025 IST
delhi weather update   बारिश की बूंदों से बदलेगा दिल्ली का मिजाज  मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Advertisement

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा)

Advertisement

Delhi weather Update : दिल्ली में दिन के दौरान बारिश और बादल गरजने के साथ वर्षा का अनुमान जताते हुए मौसम विभाग ने ‘येलो अलर्ट' जारी किया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 0.2 डिग्री अधिक है।

दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट' जारी किया गया है। आईएमडी की यह रंग आधारित चेतावनी प्रणाली यह संकेत देती है कि निवासी मौसम की संभावित (बिगड़ती) स्थिति के मद्देनजर ‘‘सतर्क'' हो जाएं। आईएमडी ने शाम को मुख्यत: बादल छाए रहने, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

Advertisement

वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 79 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के राष्ट्रीय बुलेटिन के अनुसार, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 99 दर्ज किया गया।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 और 200 के बीच ‘मध्यम', 201 और 300 के बीच ‘खराब', 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब' तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Advertisement
Tags :
Advertisement