Delhi Weather Today : दिल्ली में मानसून का कहर... जलमग्न सड़कों पर लगा लंबा जाम, कई इलाकों में बिजली भी हुई गुल
नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा)
Delhi Weather Today : राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह बारिश से जलजमाव हुआ और यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान घटकर 23 डिग्री सेल्सियस हो गया जो इस मौसम में सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया।
आईएमडी ने दिन में बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 63 रहा जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है।
शून्य से 50 के बीच का एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच का एक्यूआई को ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।