Delhi Weather Forecast : दिल्ली में बदलेगा मौसम और चलेंगी तेज हवाएं, IMD ने जारी किया अलर्ट
नई दिल्ली, 4 मार्च (भाषा)
Delhi Weather Forecast : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में मंगलवार को दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसा,र सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है।
इसके आंकड़ों के अनुसार दिन के समय आर्द्रता का स्तर 75 और 36 प्रतिशत के बीच ऊपर नीचे होता रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 156 रहा जो ‘मध्यम' श्रेणी में आता है।
एक्यूआई शून्य से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।