मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi Weather Forecast : दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज, बादल छाए रहने और बारिश का अनुमान

04:17 PM Jul 14, 2025 IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Delhi Weather Forecast : राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 3.7 डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन भर आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में रविवार शाम बारिश हुई, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 16 मिलीमीटर बारिश हुई।

Advertisement

सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 65 दर्ज किया गया, जो ‘संतोषजनक' श्रेणी में आता है।

सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsDelhi weatherDelhi Weather ForecastDelhi Weather UpdateHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsRain AlertRain in DelhiSummer SeasonWeather AlertWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज