For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Waterlogging : सिर्फ वादे नहीं, समाधान चाहिए... दिल्ली जलभराव पर आप का बीजेपी पर तंज, कहा - बारिश के आगे फेल हुई 'चार इंजन' वाली मोदी सरकार

12:35 PM May 25, 2025 IST
delhi waterlogging   सिर्फ वादे नहीं  समाधान चाहिए    दिल्ली जलभराव पर आप का बीजेपी पर तंज  कहा   बारिश के आगे फेल हुई  चार इंजन  वाली मोदी सरकार
Advertisement

नई दिल्ली, 25 मई (भाषा)

Advertisement

Delhi Waterlogging : आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में जलभराव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार की आलोचना की और इसे ‘‘चार इंजन'' वाली सरकार की असफलता बताया।

आप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर राष्ट्रीय राजधानी के कई जलमग्न स्थानों जैसे धौला कुआं, दिल्ली छावनी और आईटीओ की तस्वीरें साझा कीं। इसने कहा, ‘‘दिल्ली का एक भी इलाका ऐसा नहीं है जहां भाजपा की ‘चार खटारा इंजन' वाली सरकार की नाकामी की कहानी कहता जलभराव न हुआ हो।''

Advertisement

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मिंटो ब्रिज का एक वीडियो साझा किया। उन्होंने सोशल ‘एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘थोड़ी सी बरसात के बाद मिंटो ब्रिज के नीचे डूबी हुई गाड़ी। यह तो साफ है कि ‘चार इंजन' की सरकार फेल हो गई है।''

हालांकि इन आरोपों पर भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली में रातभर भारी बारिश के साथ तूफान आया, जिससे विमान परिचालन बाधित हुआ, पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए तथा कई इलाके जलमग्न हो गए।

Advertisement
Tags :
Advertisement