Delhi water crisis: आतिशी का PM को पत्र, जल संकट का हल नहीं निकला तो 21 से करेंगी अनशन
नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा)
Delhi water crisis: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में व्याप्त जल संकट के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और अगर संकट का समाधान जल्द ही नहीं किया गया तो वह 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करेंगी।
आतिशी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हरियाणा राजधानी के हिस्से का पानी नहीं छोड़ रहा है इसलिए दिल्ली जल संकट से जूझ रही है।
"दिल्लीवालों का कष्ट मैं सहन नहीं कर सकती। अब अगर 21 जून तक दिल्ली के हक़ का पानी नहीं मिला तो मैं अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठूँगी।"
इस भीषण गर्मी में भी हरियाणा की BJP सरकार से दिल्ली के हक़ का पानी ना मिलने की स्थिति में दिल्ली की जल मंत्री @AtishiAAP जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र… pic.twitter.com/vzSm9Yifr2
— AAP (@AamAadmiParty) June 19, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘कल हरियाणा ने दिल्ली के लिए 613 एमजीडी के बजाए 513 एमजीडी पानी छोड़ा। एक एमजीडी पानी 28,500 लोगों के लिए है। इसका अर्थ है कि 28 लाख से अधिक लोगों के लिए पानी नहीं छोड़ा गया।''
दिल्ली के पानी के संकट पर एक महत्वपूर्ण घोषणा | LIVE https://t.co/orMPBbOoaS
— Atishi (@AtishiAAP) June 19, 2024
आतिशी ने कहा कि लोग एक ओर भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हें जल संकट का भी सामना करना पड रहा है।
उन्होंने कहा,‘‘ मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल संकट के संबंध में पत्र लिखा है और उनसे इस मुद्दे को हल करने का अनुरोध किया है। अगर दो दिन में समस्या हल नहीं हुई तो मैं 21 जून से अनिश्चितकालीन अनशन करूंगी।''
आतिशी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए हरियाणा सरकार को कई पत्र लिखे हैं।