मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिल्ली विवि ने जीती उत्तर क्षेत्रीय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता

08:41 AM Nov 07, 2023 IST
सोनीपत के डीसीआरयूएसटी,मुरथल में सोमवार को पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह के साथ मौजूद प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमें। -हप्र

सोनीपत, 6 नवंबर (हप्र)
उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक की टीम को हराकर चैंपियनशिप जीत ली। संदीपति सिंह राव व कशिश भाटिया को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में आयोजित उत्तर क्षेत्रीय लॉन टेनिस प्रतियोगिता में उत्तर क्षेत्र से 20 विश्वविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। उत्तर क्षेत्रीय महिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में दिल्ली विश्वविद्यालय, दिल्ली ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक कड़े मुकाबले में 2-1 से पराजित कर चैंपियनशिप जीत ली। जेएमआई विश्वविद्यालय, दिल्ली की टीम ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ को 2-0 से पराजित कर तीसरा स्थान हासिल किया।
मेजबान विश्विविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए इसी तरह आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के खेल निदेशक व प्रतियोगिता के आयोजक सचिव डॉ. बिरेंद्र सिंह हुड्डा, प्रो. अनिता सिंग्रोहा, प्रो. मनोज दूहन, प्रो. सुरेंद्र सिंह दहिया, प्रो. सुमन सांगवान, प्रो. सुमन गुलिया कोच निखिल हुड्डा समेत कई गणमान्य लोग
मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement