मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi Stampede : रेल मंत्रालय ने RPF की जांच रिपोर्ट को बताया ‘गलत और भ्रामक', कहा- उच्च स्तरीय समिति करेगी प्रस्तुत

10:35 PM Feb 18, 2025 IST

नई दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा)

Advertisement

रेल मंत्रालय ने मंगलवार को उन खबरों को ‘‘गलत व भ्रामक'' बताते हुए खारिज कर दिया, जिनमें रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की जांच का हवाला देते हुए बताया गया कि नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ की वजह ‘ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी समय में बदलने की उदघोषणा' थी।

मंत्रालय ने कहा कि आरपीएफ ने घटना की कोई जांच नहीं की है, बल्कि उत्तरी रेलवे द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है। कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया कि आरपीएफ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की ‘जांच' की है।

Advertisement

कहा कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म आखिरी समय में बदलने की उदघोषणा के कारण भगदड़ हुई। समिति द्वारा 100 से अधिक लोगों से बयान लिए जा रहे हैं। सभी बयान दर्ज करने के बाद समिति घटनाओं की कड़ियों को जोड़ने सवाल-जवाब सहित गहन जांच करेगी।

समिति द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। मीडिया संस्थानों से उच्च स्तरीय समिति की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार करने का आग्रह करते हुए मंत्रालय ने कहा कि अगर कोई ऐसी जानकारी है जो उच्च स्तरीय समिति को उसकी जांच प्रक्रिया में मदद कर सकती है, तो कृपया इसे सीधे समिति के सदस्यों के साथ साझा करें।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Pradesh CongressDelhi RailwaysDelhi stampedeDelhi Stampede CaseDelhi station stampedeDevendra YadavHindi NewsHuman Rights Commissionlatest newsMinistry of RailwaysNDLS stampedeNew DelhNew Delhi Railway StationNew Delhi Railway Station StampedeRailway Protection Forceदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार