मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Delhi Stampede : रेल मंत्रालय ने ‘एक्स' को दिल्ली भगदड़ के कुछ वीडियो और तस्वीरें हटाने को कहा : सूत्र

10:44 PM Feb 21, 2025 IST

नई दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा)

Advertisement

रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' से 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटनाओं की कुछ तस्वीरें हटाने को कहा है, जिनकी वजह से महिलाओं की गरिमा भंग हुई है। रेलवे सूत्रों ने यह जानकारी दी।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के ‘प्लेटफार्म' संख्या 14 के पास सीढ़ियों पर, कथित तौर पर प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों की घोषणा के कारण मची भगदड़ में 18 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। सूत्रों के अनुसार, भगदड़ से प्रभावित कुछ परिवारों के सदस्यों ने मंत्रालय से तस्वीरें और वीडियो हटाने का अनुरोध किया था।

Advertisement

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एक व्यक्ति ने हमें एक तस्वीर भेजकर उसे हटाने का अनुरोध किया। हमने ऐसे और वीडियो एवं तस्वीरों की पहचान करने के प्रयास शुरू किए और पाया कि कम से कम छह से अधिक ऐसे वीडियो एवं तस्वीरें प्रसारित हुई थीं।

कंपनी को 36 घंटे में कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा
हमने ‘एक्स' को मंच से ऐसी ही तस्वीरें और वीडियो हटाने को कहा। यह निर्देश घटना के एक दिन बाद यानी 16 फरवरी को जारी किया गया। नोटिस जारी करने के बाद कंपनी को 36 घंटे में कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi Pradesh CongressDelhi RailwaysDelhi stampedeDelhi Stampede CaseDelhi station stampedeDevendra YadavHindi NewsHuman Rights Commissionlatest newsMinistry of RailwaysNDLS stampedeNew DelhNew Delhi Railway StationNew Delhi Railway Station StampedeRailway MinistryRailway Protection ForceSocial Mediaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार