Delhi Stampede : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने भगदड़ की घटना पर किया मानवाधिकार आयोग का रुख, जांच की उठाई मांग
08:39 PM Feb 17, 2025 IST
Advertisement
नई दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा)
Advertisement
कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से आग्रह किया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना को जांच करवाई जानी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। शनिवार रात नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी विज्ञप्ति में अध्यक्ष देवेंद्र यादव के हवाले से कहा गया कि पार्टी के विधि एवं मानवाधिकार विभाग के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर "रेलवे के कुप्रबंधन" के कारण भगदड़ मचने से हुई लोगों मौत की शिकायत की और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को एक ज्ञापन सौंपा ।
Advertisement
पार्टी ने कहा कि इस दुखद घटना की जांच के लिए समिति के गठन और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए।
Advertisement