For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Delhi Stampede : रेलवे स्टेशन की CCTV फुटेज खंगालेगी दिल्ली पुलिस, उद्घोषणाओं का सारा डेटा करेगी इकट्ठा

10:00 PM Feb 16, 2025 IST
delhi stampede   रेलवे स्टेशन की cctv फुटेज खंगालेगी दिल्ली पुलिस  उद्घोषणाओं का सारा डेटा करेगी इकट्ठा
Advertisement

नई दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Delhi Stampede : दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच रविवार को शुरू कर दी। वह वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि भगदड़ मचने से ठीक पहले की घटनाएं किस क्रम में हुई थीं।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य भगदड़ के मुख्य कारण की जांच करना है। हम सीसीटीवी फुटेज और उस दौरान रेलवे द्वारा की गई उद्घोषणाओं का सारा डेटा एकत्र करेंगे। शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज (महाकुंभ जाने) के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।

Advertisement

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि घटना के समय, पटना होते हुए इस्लामपुर जाने वाली मगध एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 14 पर खड़ी थी और नई दिल्ली-जम्मू उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या 15 पर थी।

भगदड़ का कारण बताते हुए कहा कि कुछ लोग सीढ़ियों का उपयोग कर फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म संख्या 14 और 15 की ओर उतर रहे थे, वे फिसल गए और दूसरे यात्रियों पर गिर गए। सूत्रों ने बताया कि ट्रेनों के विलंब से परिचालित होने तथा हर घंटे 1,500 जनरल टिकट की बिक्री के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement