नौ दिन में पांचवीं बार मिली दिल्ली के स्कूलों को धमकी
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (एजेंसी)
दिल्ली के कुछ स्कूलों को मंगलवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली जो राष्ट्रीय राजधानी में इस प्रकार की एक सप्ताह में दूसरी और नौ दिन में पांचवीं घटना है। एक अधिकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सरस्वती विहार स्थित ‘क्रिसेंट पब्लिक स्कूल’ से बम की धमकी के संबंध में सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग, स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दल और श्वान दस्ते के कर्मचारियों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। अधिकारी ने बताया कि कुछ और स्कूलों को भी इसी तरह ई-मेल के जरिए धमकी मिली हैं और जांच जारी है। सोमवार को भी आरके पुरम स्थित डीपीएस सहित करीब 20 स्कूलों को ई-मेल भेजकर धमकी दी गई थी। इससे पहले 14 दिसंबर को आरके पुरम के इसी डीपीएस सहित आठ स्कूलों को एक जैसा ईमेल मिला था, जिसमें ‘बम जैकेट’ के जरिए विस्फोट करने की धमकी दी गई थी। इसके एक दिन पहले 13 दिसंबर को लगभग 30 स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। नौ दिसंबर को 44 स्कूलों को धमकी मिली थी।