Delhi Results 2025 : इनसे मिलिए... करनैल सिंह हैं दिल्ली के अमीर विजेता, उमंग बजाज सबसे युवा
10:30 PM Feb 08, 2025 IST
नई दिल्ली, 8 फरवरी (भाषा)
Advertisement
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा के करनैल सिंह 259 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवार बनकर उभरे। वहीं 31 वर्षीय उमंग बजाज सबसे युवा उम्मीदवार रहे। 73 वर्षीय तिलक राम गुप्ता सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार थे।
‘आप' के अमानतुल्लाह खान सबसे अधिक 19 आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवार रहे। शकूरबस्ती से जीते करनैल सिंह के बाद राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 248 करोड़ रुपये की संपत्ति और नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा के पास 115 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
Advertisement
चुनाव लड़ने वाले 699 उम्मीदवारों में सबसे युवा विजेता भाजपा के 31 वर्षीय उमंग बजाज थे, जिन्होंने राजिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की। दूसरी ओर, चुनाव लड़ने वाले सबसे बुजुर्ग उम्मीदवार 73 वर्षीय तिलक राम गुप्ता थे, जिन्होंने त्रीनगर सीट से जीत हासिल की।
Advertisement